Site icon Trader Dau

Youtube se paise kaise kamaye – यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं

अभी के समय में पूरी दुनिया में सबस ज्यादा फेमस प्लेटफार्म यूट्यूब भी है क्योंकि देखिए यूट्यूब से पैसा कमाना सबसे आसान है लेकिन जो शुरुआत में मेहनत करने वाले लोग होते हैं उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यूट्यूब से हर कोई पैसा कमा सकता है इसके लिए किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं है

यूट्यूब पर आप पढ़े लिखे हो या बेरोजगार इससे कोई मतलब नहीं है सिर्फ आपके पास कोई स्किल होना चाहिए और आप यूट्यूब से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं लोग लाखों रुपए महीने में यूट्यूब से कम रहे हैं आप भी कमा सकते हैं

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे कंप्लीट करने होंगे उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज होगा और आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं

All Topics Covered

1. YouTube 1 मिलियन पर कितना पैसा देता है?

2. यूट्यूब से कितना पैसा कमा सकते हैं?

3. 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं

4. यूट्यूब से 1 दिन की कमाई कितनी होती है

5. यूट्यूब पर एक लाइक किया कितना पैसा मिलता है

6. यूट्यूब से कैसे कमाई होती है

7. क्या यूट्यूब से हम बिना चैनल मोनेटाइज के पैसेकमा सकते हैं ?

1. YouTube 1 मिलियन पर कितना पैसा देता है?
देखिए दोस्तों यूट्यूब पर अगर आप काम करते हो तो आपको यह जानकारी जरूर जानी चाहिए कि यूट्यूब पर 1 मिलियन व्यूज पर यूट्यूब हमको कितना पैसा देगा अगर आप अपना चैनल बनाते हो और आपके वीडियो पर 1 मिलियन व्यूज आ जाता है तो यूट्यूब आपको कितना पैसा देगा

देखिए यह है कोई फिक्स नहीं होता है कैटेगरी पर निर्भर होता है अगर आपकी कैटेगरी टेक है तो आपको 1000 व्यूज पर $1 मिलेगा और अगर आपकी फाइनेंस पर है जो आपको 1000 व्यूज पर $5 भी मिल सकते हैं कैटेगरी अलग-अलग होती हैं और अलग-अलग कैटेगरी का अलग-अलग पैसा मिलता है

2. यूट्यूब से कितना पैसा कमा सकते हैं?
यह एक ऐसा सवाल है की जब कोई भी अपना यूट्यूब चैनल बनता है तो सबसे पहले यह यूट्यूब पर सर्च करता है की यूट्यूब कितना पैसा देता है और हम कितना पैसा कमा सकते हैं कि आप यूट्यूब से कितना पैसा कमा सकते हैं

देखिए यूट्यूब पर पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं होती यह निर्भर करता है कि आपका वीडियो पर कितना भी उसे आ रहा है आप यूट्यूब से लाखों रुपए या करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं यह कोई फिक्स नहीं है कि आप यूट्यूब से कितना पैसा कमा सकते हैं

3. 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं
मुझे यूट्यूब से 1000 व्यूज पर $1 या कभी-कभी दो डॉलर भी मिल जाता है मेरे चैनल की कैटेगरी टेक्नोलॉजी है YouTube अलग-अलग category का अलग-अलग पैसा देता है कुछ लोग 1000 बीच पर $10 भी कमाते हैं और कुछ लोग 1000 व्यूज पर $20 भी कमा रहे हैं यह निर्भर करता है कि आपकी चैनल पर कौन सी कैटेगरी वाले वीडियो डाले जा रहे हैं

4. यूट्यूब से 1 दिन की कमाई कितनी होती है
यूट्यूब पर 1 दिन में हम कितना पैसा कमा सकते हैं खाने का मतलब यही है तो देखिए यह कोई फिक्स नहीं है कि आप एक दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर एक अनुमान हम लेकर चलते हैं जैसे आपके चैनल पर एक दिन में टोटल 100000 उसे आता है तो आपकी एक दिन की कमाई 4000 से₹6000 हो सकती है

और अगर आपके चैनल पर एक दिन में 10 लाख व्यू जाता है तो आपके चैनल की कमाई लगभग 30000 से ₹50000 दिन की हो सकती है और लोग इससे भी ज्यादा अभी के समय में पैसा कमा रहे हैं लोगों की महीने की इनकम एक करोड रुपए से भी ऊपर है अभी के समय में जिनको मैं जानता हूं

5. यूट्यूब पर एक लाइक किया कितना पैसा मिलता है
यूट्यूब पर क्या लिखे का पैसा मिलता है या नहीं देखिए बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि यूट्यूब 1000 लाइक का कितना पैसा देता होगा या इसके वीडियो पर ज्यादा लाइक आ रहे हैं उसको कितना पैसा मिल रहा होगा

आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि देखिए यूट्यूब लाइक का पैसा नहीं देता है सिर्फ आपके बीच का पैसा मिलता है इतनी ज्यादा आपके व्यूज आएंगे उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा लाइक सिर्फ इसलिए बनाया गया है कि इससे पता चलता है कि आपकी वीडियो को कितने लोगों ने पसंद किया है

6. यूट्यूब से कैसे कमाई होती है
यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक चैनल होना चाहिए यूट्यूब पर चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है आपके पास एक जीमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए और एक स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी उसके बाद आप यूट्यूब पर एक अपना चैनल बनाया

और उसे चैनल पर वीडियो डालिए सबसे पहले आपको 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट करने होंगे और उसके बाद 4000 घंटे कंप्लीट करने होंगे उसके बाद यूट्यूब के लिए मोनेटाइज के लिए आपका चैनल आपको भेजना पड़ेगा अगर आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपको पैसा मिलना शुरू हो जाएगा

यूट्यूब पर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ब्लॉक चैनल भी बना सकते हैं और आप टैक्सिम अभी बना सकते हैं आपके पास जो भी स्किल हो उसे प्रकार का चैनल बनाया और पैसा कमाना शुरू कीजिए

7. क्या यूट्यूब से हम बिना चैनल मोनेटाइज के पैसे कमा सकते हैं ?

जी बिना चैनल मोनेटइज की भी पैसे कमा सकते हो आपको पैसा कमाना आना चाहिए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो वीडियो में और कई प्रकार के प्रोडक्ट को बेच सकते हो और चाहो तो आप रेफर करके भी अपने लिंक द्वारा काफी अच्छा पैसा कामा सकते हो अभी के समय रेफर से लोग लाखों में कमई कर रहे हैं आप अपने वीडियो में किसी भी एप को प्रमोट करके उसका लिंक से काफी अच्छी कमई कर सकते हो

निष्कर्ष – मैने आपको आईएस वीडियो में बताया की youtube se paise kaise kamaye और यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद ई हो तो अपने दोस्तों में शेयर करें धनयवाद।

Exit mobile version